मजेदार जोक्स: बिल्लू लड़की देखने गया

बिल्लू लड़की देखने गया

लड़की – आपके लिये चाय लाऊं

बिल्लू – हां ले आइये
लड़की जैसे ही चाय लायी

बिल्लू फोन पे – अरे वो 10 लाख वाली
बिजनिस डील कैसी रही
और मैं कल अमेरिका के लिए निकलूंगा

उनको बोलना अभी नहीं मिल पाउँगा
लड़की चाय लेके खड़ी रही

बिल्लू – ओह सॉरी मैं बात करने के चक्कर में
चाय पीना भूल गया

लड़की – और आप शायद ये भी
भूल गए कि इस गाँव में किसी मोबाइल
का सिग्नल ही नहीं आता……
पकड़ा गया बच्चू,…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू – एक किस कर लूँ क्या

लड़की – नहीं पहले मेरी बात सुनो

लड़की – जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना

बिल्लू – क्यों पुराना वाला कहाँ गया

लड़की – पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
बिल्लू अब तक बेहोश है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बिल्लू ने अपनी सीट एक लड़की को दे दी

बस के उतर के लड़की बोली ,

लड़की – मुझे तुम बहुत अच्छे लगे
मुझसे प्यार करोगे ?

बिल्लू – नहीं सारी लड़कियां बेवफा होती हैं

लड़की – तो ठीक है भैया
अपने लिए कोई लड़का ही ढूंढ लेना😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *