अमेरिका में टिकटॉक के खिलाफ मामला दर्ज, भेड़ की खाल में छिपे भेडिये की मिली संज्ञा

इंडियाना (एजेंसी/वार्ता): जाने माने सोशल मीडिया एप टिकटॉक के खिलाफ अमेरिका के इंडियाना प्रांत में मामला दर्ज किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि एटॉर्नी जनरल टॉड रोकिटा ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ अमेरिकी उपभोक्ता संरक्षण कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कंपनी के खिलाफ दो मामले दर्ज कराये गये हैं एक में एप को इस्तेमाल करने वाले युवाओं को अनुचित चीजें परोसने का दावा किया है।

दूसरे मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि टिकटॉक ने यह साफ नहीं किया कि उपभोक्ताओं की संवेदनशील जानकारियों को चीनी सरकार द्वारा प्राप्त करने की क्या संभावनाएं हैं। इस मामले में अदालत में पेश वाद में टिकटॉक को भेड़ की खाल में छिपे भेडिये की संज्ञा दी गयी है।

दस्तावेज में कहा गया कि टिकटॉक इंडियाना में उसके उपभोक्ताओं को उनके संवेदनशील डाटा के संबंध में भ्रम और धोखे में रखा है और इसके चलते उनकी निजता का आसानी से हनन किया जा सकता है। शिकायत में कहा गया कि इस एप पर लगातार अनुचित सामग्री जैसी शराब, तंबाकू और ड्रग्स के सेवन, सेक्स संबंधी सामग्री, नग्नता और कामोत्तेजक सामग्री को पेश किया जा रहा है।

दावा किया गया कि 12 साल की उम्र वाले युवा उपभोक्ताओं को धोखा दिया जा रहा है और हद तो यह है कि यह एप्पल और गूगल एप स्टोर पर उपलब्ध है1 इंडियाना कंपनी द्वारा किये जा रहे इन अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने और इस तरह के अनुचित और कपटी आचरण के लिए कंपनी के खिलाफ नागरिक दंड निर्धारित किये जाने के लिए प्रयासरत है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: इंग्लैंड में चलन में आया किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाला पहला सिक्का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *