उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रिश्वत लेने के आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुशीनगर (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने के एक दारोगा के खिलाफ रिश्वत लेकर हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में हेरफेर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आदेश पर विवेचक दरोगा के खिलाफ हनुमानगंज थाना में भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र के दुदही गांव निवासी अजय सिंह ने 21 मार्च 13 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, खतरनाक हथियार का प्रयोग, गंभीर रूप से घायल करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की विवेचना हनुमानगंज थाना में तैनात दरोगा दीनानाथ पांडेय को सौंपी गई थी।

आरोप है कि विवेचक ने वादी अजय सिंह की पत्नी नमिता सिंह से मुकदमे में धारा 308, गैर इरादतन हत्या के प्रयास की 307, हत्या के प्रयास में तरमीम करने के लिए तीन लाख रुपये मांगे। महिला ने दो बार में दरोगा को तीन लाख रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन दरोगा ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, विवचेक ने आरोपी पक्ष के लोगों से मुकदमे में नाम हटाने के बदले भी एक लाख रुपये वसूली कर ली।

इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने डीआईजी जे रविंद्र गौंड से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई। डीआईजी ने प्रकरण की जांच का निर्देश एसपी कुशीनगर को दिया। जांच में दरोगा के खिलाफ प्रमाण मिलने पर हनुमानगंज थाना में भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। दरोगा के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच सीओ खड्डा संदीप वर्मा को सौंपी गई है। इस संबंध में सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। दर्ज मुकदमे में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए सौरभ गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *