पंजाब में आठ माह में हुआ 27 हजार करोड़ का पूंजी निवेश: मंत्री अनमोल गगन मान

अमृतसर (एजेंसी/वार्ता): पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने उद्योगपतियों को राज्य में पूंजी निवेश तथा अपने उद्योगों का विस्तार करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि राज्य सरकार न केवल सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत करेगी बल्कि उद्योगपतियों को भी कई प्रकार की सुविधाएं देगी। सुश्री मान ने शनिवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 16वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटैक्स) के दौरान ‘ इनवेस्टमेंट ऑपरच्यूनिटी ऑफ पंजाब’ विषय पर आयोजित कॉन्कलेव को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय निवेश के अनुकूल माहौल है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगपतियों को हर संभव सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई औद्योगिक नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक पंजाब में आएं। जिसके माध्यम से यहां न केवल नई नौकरियों का सृजन होगा बल्कि बेरोजगारी का भी खात्मा करने में मदद मिलेगी।

मान ने कहा कि पंजाब सरकार का प्रयास है कि राज्य को औद्योगिक विकास के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाए। इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष साकेत डालमिया ने कहा कि चैंबर उद्योग तथा सरकार के बीच एक सेतु के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है।

चैंबर से जुड़े उद्यमी पंजाब में अपने उद्योगों के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब ब्यूरो ऑफ निवेश प्राेत्साहन प्रमोशन के सीईओ आईएएस के.के. यादव ने कहा कि पिछले आठ माह के दौरान पंजाब में 27 हजार करोड़ का निवेश आ चुका है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार के अररिया में पांच लाख रूपये का स्मैक बरामद, छह लोग गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *