मजेदार जोक्स: अपने पति को नाम से पुकार कर

अपने पति को नाम से पुकार कर नई नवेली बहू किचन से बोली…

सचिन, जरा किचन में आना…

यह सुन सास अपने बेटी से बोली… तू रुक, मैं देखकर आती हूं…

सास-हां, बहू बताओ क्या बात है?

बहू-मुझे लाज आवै है, आपसे कैसे बोलूं…बाजार से कुछ मंगवाना है।

सास-बता तो सही, क्या चाहिए?

बहू-किताब देखकर गाजर का हलवा बना रही हूं।

किताब में लिखा है-एक घंटा फ्रिज में रखें।

वहीं, घंटा बाजार से मंगाना है।

सास बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ…??

जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया, सर…मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं…

डिलेवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं…।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,

बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,

पिंटू -लाल झंडा दिखा दूंगा,

बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,

पिंटू -तो, टॉर्च दिखा दूंगा,

बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?

पिंटू – अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?

पिंटू – तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,

बॉस-वो क्यों ?

पिंटू -क्योंकि, उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *