दूरी मिटाकर अनुज ने ‘Anupamaa’ को रोमांटिक अंदाज में विश किया बर्थडे

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली 5 अप्रैल 2023 को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. वह अपने पति के साथ बर्थडे पर वेकेशन पर गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यहां तक कि उनके रील हसबैंड अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने भी रोमांटिक अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया.

गौरव खन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रुपाली गांगुली के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह एक्ट्रेस को अपने बाहों में लिए हुए दिख रहे हैं. इसके साथ गौरव ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे रुपाली. आपका ये साल अच्छा बीते और आपके सपने भी पूरे हों रुपाली जी. गॉड ब्लेस.”

‘अनुपमा’ की रील ननद ‘मुक्कू’ उर्फ अनेरी वजानी के साथ रुपाली गांगुली का पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अच्छा बॉन्ड है. अनेरी ने कई तस्वीरें और वीडियोज के साथ रुपाली को बर्थडे विश किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे RGM. मैं आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं. भगवान करे आज का दिन और ये पूरा साल बहुत अच्छा हो.

शो में अनुपमा से बा का छत्तीस का आंकड़ा होता है, लेकिन रियल लाइफ में दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं. बा उर्फ अल्पना बुच ने रुपाली गांगुली के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने अपने और अनुपमा के बीच के रिश्ते की परिभाषा लिखी है. उन्होंने कहा, “एक तस्वीर की कीमत नहीं होती, क्योंकि इसकी वैल्यू होती है और हमारे रिश्ते की वैल्यू बहुत ज्यादा है. मेरे वैल्यूबल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई. आप गलतियां करती रहिए और मैं हमेशा आप पर चिल्लाने और इसे सुधारने के लिए मौजूद हूं.

यह भी पढे –

जानिए ,’प्याज के छिलके’ भी हैं बड़े काम की चीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *