घर में टैरो कार्ड रीडर बनकर शेखर सुमन ने बताए घरवालों की कुंडली के दोष

बिग बॉस के रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा. जहां शो एक्स्टेंड हो गया तो वही घर में शेखर सुमन ने टैरोट कार्ड रीडर बनकर घरवालों को खूब हंसाया. इतना ही नहीं घर में कभी सुंबुल और टीना तो कभी प्रियंका और अर्चना में लड़ाई भी हुई. चलिए जानते हैं कि बिग बॉस के घर में 77वें दिन और क्या-क्या हुआ.

बिग बॉस चार हफ्ते और बढ़ा
77वे दिन बिग बॉस 16 के घर में एक गाना बजता है और घरवाले पूरे जोश के साथ नाचते हैं. इसके बाद घर की लेडी कंटेस्टेंट चम्मच में नींबू लेकर दौड़ती हैं. सुंबुल और सौंदर्या में रेस भी लगती है. इसके बाद बिग बॉस घर में पिज्जा पार्टी का कम्पटीशन कराते हैं और सभी घरवाले मजे से पिज्जा खाते हैं. बाद में बिग बॉस घरवालों को गुडन्यूज देते हैं कि ये शो आप लोगों की वजह से चार चांद छू रहा है और ये शो चार हफ्ते और एक्स्टेंड हो रहा है.

शेखर सुमन ने टैरो कार्ड रीडर बनकर घर में की एंट्री
घर में शेखर सुमन टैरो कार्ड रीडर बनकर एंट्री करते हैं. शेखर अपने अंदाज में घर में कंटेस्टेंट्स के फ्यूचर की भविष्यवाणी करते हैं. शेखर कहते हैं कि मुझे आप सबकी कुंडली में धनयोग दिख रहा है वो तो होना ही था बिग बॉस जो इतना बड़ा हिट हो गया है. इसके बाद शेखर घर के सदस्यों के दोष भी बताते हैं. सबसे पहले शेखर अर्चना का कार्ड निकालते हैं और कहते हैं कि ये गुस्से में गरमाई रहती हैं. शेखर कहते हैं कि तुम्हारे जैसे हीटर के हम बहुत बड़े फैन हैं और कहते हैं कि तुम्हारी कुंडली में रोटी दोष है और कभी-कभी भईये ये इतना फूल जाती है कि खुद ही फट जाती है.

शेखर ने टीना के वॉकआउट को मजाकिया अंदाज में किया बयां
इसके बाद शेखर श्रीजिता का कार्ड निकालते हैं और कहते है कि इनकी कुंडली में भिंडी दोष है. इस बीच, शेखर अंकित गुप्ता की एक कमी ये बताते हैं वह बहुत ठंडा है. शेखर सुमन शालीन में एंटीना का दोष बताते हैं और कहते है शालीन तुम सिग्नल पकड़ने की कोशिश करो वरना तुम्हारा चालान हो जाएगा. इसके बाद शालीन प्रियंका का कार्ड निकालते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी कुंडली में भोंपू दोष है क्योंकि तुम बहुत बुलंद बोलती हूं. शेखर आगे कहते हैं कि टीना तुममे तो वॉक आउट दोष आ गया है. इतना तो पार्लियामेंट में अपोजिशन भी वॉकआउट नहीं करते जितने तुम करती हो. शेखर सुमन बाहुबली का भी उदाहरण देते हैं कि अगर कटप्पा तुम्हारी तरह वॉक आउट कर जाता तो कैसे पता चलता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था. इसके बाद घर में गाना बजता है. इसके बाद शेखर सुमन कहते हैं कि सुबंल तुम्हारे कुंडली में वन टू का फोर दोष हो गया है. शेखर कहते हैं कि इस वन टू का फोर के चक्कर में तुम्हारा फोर टू का वन हो सकता है और तुम्हें स्ट्रॉन्ग रहना होगा. इसके बाद शेखर एक कार्ड निकालते हैं और शिव ठाकरे से पूछते हैं कि ये ‘पोपट’ दोष किसका है तो शिव कहते हैं कि अंकित का ‘पोपट’ दोष है. इसके बाद शेखर अपने पोइटिक एलिमेंट में पोपट दोष दूर करने की बात कहते हैं.

शो एक्स्टेंड होने पर घरवाले क्या खरीदेंगे
इसके बाद शेखर कंटेस्टेंट से सवाल करते हैं कि अब शो एक्स्टेंड हो गया है तो अब वे क्या खरीदेंगे. तह शिव कहते हैं कि प्रियंका को दिमाग खरीदना चाहिए. प्रियंका कहती है कि शिव को दिल खरीदना चाहिए क्योंकि उसके पास दिमाग इतना है कि वो उसे ही यूज करता रहता है दिल इसमें नहीं है. श्रीजिता टीना को व्हाइट दिल पाने के लिए कहती है क्योंकि उसने पहले कहा था कि उसके पास ‘काला दिल’ है. इस बीच, सौंदर्या कहती हैं कि शालीन को एक साइलेंसर खरीदने और रिएलिटी चेक की जरूरत है. शेखर के टैरोट कार्ड सेशन काफी एंटरटेनिंग रहता है.

चॉकलेट को लेकर टीना और सुंबुल के बीच हुई फाइट
इसके बाद टीना और सुंबुल के बीच चॉकलेट को लेकर लड़ाई हो जाती है. टीना सुंबुल पर चॉकलेट चुराने का आरोप लगाती हैं जिस पर सुंबुल मुकर जाती हैं और कहती हैं कि पूरी कैप्टेंसी में मेरे पास दो पैकेट चॉकलेट आई हैं. इसके बाद टीना कहती हैं कि जब मैंने तुम्हे पकड़ा तब जाकर चुरानी बंद हुई है. इसके बाद जब सुंबुल तेज आवाज में बात करती हैं तो टीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि ये अपने घर में जाकर तेज आवाज में बात करो. टीना कहती हैं सुंबुल तुम इस घर में किसी के लिए एग्जिस्ट नहीं करती हो. तुम तो इनविजिबल हो. अच्छा रहेगा कि तुम मास्क लगाकर घूमो. इस पर सुंबुल कहती हैं कि क्या आइने से बात कर रही हो. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 77वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है.

यह भी पढे –

थायराइड के बारे में ज्यादातर लोगों को ये गलतफहमियां हैं , कहीं आप भी तो नहीं है इसका शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *