मजेदार जोक्स: भाई साहब time क्या हुआ है

शराबी : भाई साहब time क्या हुआ है हुआ है ?
पिंटू : 10 बजे हैं।
शराबी : साला सुबह से time पूछ रहा हूँ। …. सब अलग -अलग time बता रहे हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

4 लडके बाईक पर बैठ कर जा रहे थे|
तभी पुलीस वाले ने रोका
पुलिस वाला- तुम सब लोगो को नहीं पता है कि बाईक पर 3 लोगो से ज्यादा की सवारी बैठाना मना है और तुम 4 बैठे हो|
बाईक चलाने वाला पीछे देखकर चौंका और बोला “अरे सालो 5वाँ बंदा कहाँ गया”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी ने एक घर में आवाज लगाई!
भिखारी: माई कुछ दे दे!!!
अंदर से एक पिंकी चिल्लाते हुए निकली

पिंकी : दिखते तो हट्टे-कट्टे हो, भीख मांगते शर्म नहीं आती।

भिखारी : बहन जी , आप भी तो दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से भी काफी सुंदर दिखती हो लेकिन गृहणीं बन के रह गयीं हैं।

पिंकी : रूक, पिज्जा मंगवाती हुॅ तेरे लिए …………..जाना मत।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *