मजेदार जोक्स: भाई आज तो गज़ब हो गया

राहुल– भाई आज तो गज़ब हो गया

बंता – लॉटरी लग गयी क्या पाजी

राहुल – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया

बंता – फिर ?

राहुल– फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और

वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल- इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?

पत्नी- चटनी बनाते समय आपके बारे में सोच लेती हूं, कूटने में आसानी होती हैं।

******************************************************************

पत्नी (प्यार भरे लहजे में अपने पति से कहती है) : मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है?

राहुल (गुस्से में भड़का हुआ): तुम्हें मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता…

पत्नी: क्यों? ऐसा क्यूं?

राहुल: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सभ्यता और शिष्टाचार का तो लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *