मजेदार जोक्स: भाई आज तो गज़ब हो गया

पप्पू – भाई आज तो गज़ब हो गया

गप्पू – लॉटरी लग गयी क्या पाजी

पप्पू – ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया

गप्पू – फिर ?

पप्पू – फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और

वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”

कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: सुनो जी, आपको “आरती” याद है न…!
.
पप्पू: हाँ…! वो पतली सी, काली आँखों वाली सुन्दर सी…! वही न…?
.
फिर पहले पति की “पूजा” हुई, सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: माँ सन्ता को 5 रानियों वाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *