मजेदार जोक्स: भाई साहब यह स्कूटर स्टैंड

आदमी – भाई साहब यह स्कूटर स्टैंड कहां है।
रोहन– भाई साहब आप पहले मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी – रोहन।
रोहन– अब अपने माता-पिता का नाम बताओ?
आदमी – मुझे पिक्चर देखने जाना है, आप मेरा समय बर्बाद किए बिना बताइए स्कूटर स्टैंड कहां है?
रोहन– तभी तो बोल राहा हूं, जल्दी बताओ?
आदमी – मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर हैं। पिता जी का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील है।
रोहन– सब पढ़े लिखे हैं।
आदमी – हां अब बताओ स्कूटर स्टैंड कहां है?
रोहन– पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन– तुम आपरेशन कराने से पहले ही क्यों भाग गए?

बंता – नर्स बार-बार कह रही थी, डरो मत कुछ नहीं होगा हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा…
ये तो बस एक छोटा सा आपरेशन है।

रोहन- तो इस में डरने की क्या बात है? सही तो कह रही थी!

बंता- अबे, वो मुझसे नहीं डॅाक्टर से कह रही थी!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन :- कौन सी कास्ट(जाती) के लोग अच्छे होते हैं?

बंता :- बनिए…..!

रोहन :- वो कैसे?

बंता :- हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक ‘बनिए’। देशभक्त ‘बनिए’।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शादी के तीसरे दिन पत्नी ने अपने निखट्टू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *