राखी सावंत के सपोर्ट में आये भाई राकेश…बहन को बताया समाज सेवक

सावंत के विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में राखी सावंत को अंबोली पुलिस स्टेशन ने एक पिछली शिकायत पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इस मामले में राखी के भाई राकेश सावंत ने खुलासा किया है कि इसके पीछे शर्लिन चोपड़ा का हाथ था और उन्होंने शर्लिन को जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं.

राखी की गिरफ्तारी के बारे में जूम से बात करते हुए राकेश ने कहा कि, उनकी बहन अपनी मां बीमारी के चलते जांच में सहयोग नहीं कर पा रही हैं. राकेश सावंत ने कहा, “मेरी मां ICU में है, क्रिटिकल स्टेज पर है. बहन पुलिस इन्वेस्टिगेशन पूरी नहीं कर पाई थी इसलिए शायद वो जांच में मिलने वाली छूट की लिमिट भी क्रॉस कर गई इसीलिये राखी को अरेस्ट किया है.”

राकेश ने आगे राखी को ‘महाराष्ट्र की जान’ कहा और शर्लिन चोपड़ा को इस तरह का ड्रामा करने के लिए फटकार लगाई है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है ये… शर्लिन गिरी हुई है, शर्मनाक बात है, किसी को भी नहीं छोड़ा.

बता दें कि, शर्लिन चोपड़ा ने ‘बिग बॉस सीजन 16’ में साजिद खान के लिए जाने पर आपत्ति जताई थी. इस मामले में राखी सावंत कूद पड़ी थीं और साजिद खान को सपोर्ट किया था. इस दौरान पैपराजी से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन के खिलाफ काफी कुछ बोला था.

यह भी पढे –

भोजपुरी में भी लगेगा अब एंटरटेनमेंट का तड़का, अक्षरा सिंह ने जमाई महफिल ‘गोलगप्पा के गपशप’ में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *