मजेदार जोक्स: भैया लाल मिर्च देना

पूजा- भैया लाल मिर्च देना,
दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा
पूजा- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
पूजा (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं,
हरी तो नौकर का नाम है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि ‘ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर’
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पूजा- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू- भाभी हर वक्त घूंघट क्यों रखती है….?
बंता- क्योंकि उसका नाम प्रतिभा है….!
पिंटू- तो….?
बंता- तो मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सबके सामने नहीं करता!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *