मजेदार जोक्स: भाई सिगरेट दियो

न्यू ईयर के दिन –

रामु– भाई सिगरेट दियो

बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा

रामु– हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा

तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत बड़ी परेशान सी अंदर आयी

औरत – मेरी तबियत बहुत खराब है

डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ
आपको आराम की जरुरत है

औरत – आपने मेरी जीभ तो
देखी ही नहीं

डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की स्कूटी लेके सब्जीमंडी गयी

लड़की – मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो

ठेलेवाला – सारे सड़े हुए ?

लड़की – हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद
एक पॉलीथिन में भर दिये

लड़की – अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो
और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो

कौन कहता है लड़कियों में दिमाग नहीं होता😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चंदा बाजार जा रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *