मजेदार जोक्स: भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है

पप्पू – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है

गप्पू – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं

पप्पू – क्यों भाई ?

कौन से स्कूल जाता है ?

गप्पू – कन्या पाठशाला😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
गप्पू (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??

टीम भागी,
पीछे से गप्पू ने आवाज दी,

रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गप्पू– डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
गप्पू – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंटू तू घर में है क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *