मजेदार जोक्स: शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी

शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था…
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था ,फाइनल देखने आया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू पिंकी से- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
पिंकी- यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में?
पिंटू- हां
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे?
पिंटू- तब शिमला से वापस लाऊंगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर- किसके साथ?
पिंटू- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
बंता- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी- पिंटू, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं…?
पिंटू- सर वो गुजर गए…!
मास्टर जी- अरे, क्या हुआ था उन्हें…?
पिंटू- वो टीवी पर योग सीखाने वाले बाबा को देखकर योगा कर रहे थे…!
मास्टर जी- अच्छा, फिर…?
पिंटू- बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना…
मास्टर जी- अच्छा फिर…?
पिंटू- फिर क्या अचानक लाइट चली गई और
तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमसे कोई मिलने क्यों नहीं आता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *