दुनिया के मशहूर कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को काफी पसंद किया जाता है. इसकी ऑडियंस की तो कमी नहीं है, लेकिन कई बार ये शो विवादों के चलते सुर्खियों में रहता है. कभी शो पर स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगते हैं तो कभी फेक कमेंट्स को पढ़कर जोक क्रैक करने पर शो की खिल्ली उड़ाई जाती है.
जैसा कि आप जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो में ‘पोस्ट का पोस्टमार्टम’ सेगमेंट होता है, जिसमें होस्ट सभी सितारों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए मजेदार कमेंट्स को पढ़ते हैं. कई बार लोग आरोप लगाते हैं कि पोस्ट पर किए गए कमेंट्स शो की टीम के द्वारा ही किए गए होते हैं. हाल ही में, शो में रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के स्टार कास्ट के साथ आए थे.
रणबीर कपूर का खुद का कोई ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, इसलिए ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर और WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर के साथ रणबीर के पोस्ट पर किए गए कमेंट को कपिल शर्मा ने पढ़ा. सौरव का कहना है कि कपिल ने फेक कमेंट पढ़ा है. सौरव ने शो का क्लिप ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, “आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा, लोगों को हंसाते हैं, लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर ये झूठे कमेंट्स कैसे दिखा सकते हैं.
कपिल शर्मा को कुछ समय पहले स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कपिल के शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मिरर मे टेलीप्रॉम्पटर की झलक देखी गई थी. स्क्रिप्ट पढ़कर कॉमेडी करने के लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि, उनके कई चाहने वालों ने अपने फेवरेट स्टार की साइड भी ली थी.
यह भी पढे –
आलू को लेकर कहा जाता है कि इसको खाने से मोटापा बढ़ता है, लेकिन क्या यह बात सच है,जानिए