मजेदार जोक्स: लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो

बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है।
गोलू- कैसे?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
बेवकूफ लड़के।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
गोलू- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
गोलू- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- एक गेम खेलते हैं…!
गोलू- कौन सा गेम…?
पत्नी- अगर मैं कलर का नाम लूं, तो
तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना
और फल का नाम लूं, तो दाहिने वाली दीवार को हाथ लगाना।
गोलू- अगर मैं जीत गया तो…?
पत्नी- जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर…!
गोलू (खुश होते हुए)- ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं…!
पत्नी- ठीक है तो शुरू करते हैं, ‘ऑरेंज’
अब गोलू बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल…?😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: 6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *