भोजपुरी मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे रविवार को सारनाथ के एक होटल में मृत पाई गईं. वह महज 25 साल की थीं. आकांक्षा दुबे की मौत से भोजपुरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है. पुलिस का कहना है कि ये मामला खुदकुशी का हो सकता है. आकांक्षा दुबे के निधन पर भोजपुरी सिनेमा के तमाम सेलेब्स शोक व्यक्त किया है.
समर सिंह ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नि:शब्द. RIP # आकांक्षा दुबे.’ इसके साथ ही उन्होंने रोने वाली इमोजी भी बनाई है. मालूम हो कि आकांक्षा दुबे ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर समर सिंह के साथ कई फोटोज पोस्ट की थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं. वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूनिट ने आकांक्षा से कॉन्टैक्ट करने के लिए कई बार कॉल किया, लेकिन जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो वे घबरा गए. इसके बाद होटल के रूम को मास्टर चाबी से खोला गया, तो आकांक्षा दुबे का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
बताते चलें कि आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थी. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. वह ‘मुझसे शादी करोगी’ , ‘वीरों के वीर’, ‘फाइटर किंग’, ‘कसम पैदा करने की 2’ और अन्य कई फिल्मों में नजर आई थीं.
यह भी पढे –
एक्सरसाइज से केवल बॉडी ही नहीं बनती, स्किन को भी होते हैं काफी फायदे