मजेदार जोक्स: बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ

पम्मी– बॉय डैड मैं बाहर जा रही हूँ

बाप – जाने कहाँ कहाँ घूमती रहती है दिन भर

पम्मी (शाम को) – पापा आप कहते थे ना कि
काम इतनी ख़ामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे

बाप – हाँ तो

पम्मी (शरमाते हुए)-
.
.
.
.
लो मैं माँ बनने वाली हूँ
बाप बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पम्मी ने होटल में फोन किया

वेटर – मैडम आपको क्या मंगाना है ?

पम्मी खुश होकर – एक बर्गर, एक कोकाकोला

वेटर – मैडम और भी कुछ चाहिए

पम्मी शरारत करते हुए –
.
.
.
.
एक बॉयफ्रेंड मिल सकता है
वेटर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पम्मी रजाई में लेटी थी

पम्मी धीरे से – जानू कहाँ हो ?

लड़का – क्लास में बैठा हूँ

पम्मी – मेरे घर आजाओ ना आज

लड़का – क्यों ?

पम्मी – मेरे घर पे मम्मी पापा नहीं है
कुछ नया करेंगे आज

लड़का –
.
.
.
.
मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुला के
पूरे घर में पौंछा लगवाया था😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राधा की बॉयफ्रेंड से बहुत दिन से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *