बॉक्स ऑफिस पर ‘सर्कस’ की कमाई बेहद निराशाजनक

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी की तीसरी फिल्म ‘सर्कस’ इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि इस बार रोहित शेट्टी का मैजिक दर्शकों पर नहीं चल पाया है और ‘सर्कस’ को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म को वीकेंड पर भी सिनेमाघरों में फुटफॉल नहीं मिला है नतीजतन फिल्म की कमाई बेहद निराशाजनक है.

‘सर्कस’ ने रविवार को कितना किया कलेक्शन?
कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ दर्शकों को हंसाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. 23 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

वहीं रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी ‘सर्कस’ ने 6.40 करोड़ का कलेक्शन ही किया. वहीं रविवार की छुट्टी होने का भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 7.45 करोड़ की कमाई की है.

‘सर्कस’ का लागत निकाल पाना लग रहा मुश्किल
बता दें कि 60 के दौर में ले जाने वाली ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, जानी लीवर जैसके कई कलाकार हैं बावजूद इसके फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में नाकामयाब रही है. रणवीर और रोहित शेट्टी की सिम्बा और सूर्यवंशी हिट रही थी लेकिन ‘सर्कस’ में इस जोड़ी ने पूरी तरह निराश किया है.

यह भी पढे –

हेल्दी और टेस्टी ही नहीं शानदार क्लीनर भी है आलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *