कंगना रनौत के शो में जेलर बनेंगी बॉस लेडी रुबीना दिलैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप का पहला सीजन काफी हिट रहा था. कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी इस शो के विनर बने थे. मुनव्वर के अलावा शो में पायल रोहतगी रनर अप रही थीं, एक्ट्रेस सारा खान, करण वीर बोहरा, पूनम पांडे जैसे स्टार्स भी शो का हिस्सा थे. इस बीच शो के दूसरे सीजन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. लॉक-अप सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स के तौर पर भी कई सितारों का नाम सामने आ रहा है.

कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया शो ‘लॉक-अप 1’ काफी पॉपुलर रहा था. शो की फैन-फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. हालांकि, अपनी थीम को लेकर ये शो काफी विवादों में रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले सीजन में शो में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने ‘लॉक अप सीजन 1’ में जेलर की भूमिका निभाई थी. इस रोल में वो काफी डैशिंग और पावरफुल अंदाज में नजर आए थे. हालांकि, करण सीजन 2 का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, खबर है कि, बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने करण कुंद्रा को रिप्लेस कर दिया है.

हालांकि, रुबीना दिलैक ने ‘लॉक अप 2’ में जेलर बनने की खबरों को महज अफवाह बताया है. जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रुबीना से पूछा गया कि क्या वो लॉक अप 2 में जेलर बनेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा, यह ‘सिर्फ एक अफवाह’ है. ‘लॉक-अप 2’ के लिए कंटेस्टेंट्स के तौर पर रैपर एमीवे बंटाई, उर्फी जावेद, और प्रतीक सहजपाल जैसे स्टार्स का नाम सामने आया है.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पैदल चलने से भी आपका मोटापा कम हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *