बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कामय है,देखिये

बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. बुधवार को ‘पठान’ ने रिलीज के दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं, इसके साथ ही ‘पठान’ ने कमाई के मामले में इन दिनों कई रिकॉर्ड भी कायम कर दिए हैं. ऐसे में ‘पठान’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं.

25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पठान’ फिल्म ने पहले ही दिन से कमाई के मामले में ताबड़तोड़ खेल दिखाया है. रिलीज के पहले दिन ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई कर ये साबित कर दिया था कि ये शाहरुख खान की इस फिल्म का जलवा आने वाले दिनों में खूब चलने वाला है. बुधवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘पठान’ के लेटेस्ट कलेक्शन के आंकड़ों की जानकारी दी है.

तरण के मुताबिक रिलीज के 14वें दिन ‘पठान’ ने 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके चलते फिल्म ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के मालमे में ‘पठान’ ने साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है. ‘पठान’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब भारत में सभी भाषाओं में 446.02 करोड़ हो गया है.

बात अगर इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कमाई कराने वाली फिल्म की जाए तो वह साउथ सिनेमा के ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एस एस राजामौली और सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा की क्या शाहरुख खान की ‘पठान’ इस साउथ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

यह भी पढे –

जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *