बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की,देखिये

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का भी खासा ख्याल रख रही हैं. कई बार एक्ट्रेस को जिम में भी स्पॉट किया गया है. लेकिन हाल ही में आलिया की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उन्होंने इस मामले में मुंबई पुलिस से बात की है.

दऱअसल आलिया भट्ट की ये तस्वीर ई-टाइम्स के पोर्टल ने प्रकाशित की. जिसमें आलिया भट्ट बांद्रा स्थित अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी हुई नजर आई. तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हो..ये एक परफेक्ट दोपहर थी जब में अपने घर के लिविंग एरिया में थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े हैं.

क्या ये दुनिया में हो सकता है. क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है.? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है.’ बता दें कि इसमें आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है.

बता दें कि, आलिया को हाल ही में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स में देखा गया था. जहां उन्होंने रेखा के साथ रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए. इसकी कई तस्वीरें औऱ वीडियोज काफी वायरल भी हो रही हैं. इन तस्वीरों में आलिया खूबसूरत साड़ी में नजर आई थीं.

यह भी पढे –

जानिए,फेफड़े ही नहीं गले में भी हो सकता है टीबी, ये हैं इसके लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *