बेटी अथिया की शादी में जमकर नाचे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच एक्टर सुनील शेट्टी की भी एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह अपनी बेटी अथिया की शादी की खुशी में शानदार डांस करते दिख रहे हैं.

बीते 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला फॉर्म हाउस पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का फंक्शन रखा गया है. इससे पहले इसी जगह पर इस कपल के प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न भी मनाया गया. ऐसे में हाल ही में अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी संगीत सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फैंस सुनील शेट्टी के इस अंदाज को काफी लाइक कर रहे हैं. साथ फैंस ने अथिया शेट्टी के संगीत सेरेमनी के इन फोटो को भी बेशुमार प्यार दिया है. बता दें कि सुनील शेट्टी ने इस पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में 23 जनवरी को सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया का हाथ राहुल के हाथों में दे दिया है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक अथिया शेट्टी के शादी के वक्त एक्टर सुनील शेट्टी काफी इमोशनल हो गए थे. दरअसल राहुल और अथिया के फेरों के दौरान सुनील शेट्टी की आंखें नम हो गई थी और वह खुद के आंसू नहीं रोक पाए.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सलमान खान का नाम सुनकर जरा सी बात पर भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *