सीमेंस का ऊर्जा कारोबार अलग करने पर निदेशक मंडल ने मुहर लगाई

प्रौद्योगिकी कंपनी सीमेंस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने ऊर्जा कारोबार अलग करने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए भारत में एक पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के गठन का फैसला किया है।

सीमेंस ने सोमवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसके कई प्रवर्तकों और उसकी मूल कंपनी सीमेंस एनर्जी एक्टींजेसेलशैफ्ट ने निदेशक मंडल से ऊर्जा कारोबार को एक अलग इकाई के सुपुर्द करने पर गौर करने के लिए कहा था।

कंपनी के मुताबिक, सीमेंस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 18 दिसंबर को हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही प्रबंधन को ऊर्जा कारोबार के अलग करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अधिकृत कर दिया गया।

इसके तहत मुंबई में पूर्ण-स्वामित्व वाली एक अनुषंगी का तत्काल गठन किया जाएगा। इस अनुषंगी का इस्तेमाल ऊर्जा कारोबार को अलग करने में किया जाएगा।

– एजेंसी