बंगलादेश में बीएनपी की संभागीय जन रैली

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ढाका संभागीय जन रैली शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद गोलाबाग मैदान में शुरू हुई। रैली की शुरुआत सुबह 10:15 बजे जातीयताबादी ओलमा दल के संयोजक मौलाना नेसरुल हक द्वारा पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई।

रैली में बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य गोयेश्वर चंद्र रॉय, पार्टी अध्यक्ष के सलाहकार जॉयनुल आबेदीन फारूक, संयुक्त सचिव जनरल हबीबुल नबी खान सोहेल, राजशाही नगर निगम के पूर्व महापौर मिजानुर रहमान मीनू, छात्र दल के अध्यक्ष काजी रवनुकुल हसन, छत्र दल पूर्व अध्यक्ष अजीजुल बारी हलाल तथा अन्य लोग मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व उत्तरी एवं दक्षिणी ढाका शहर के बीएनपी के संयोजक अमानुल्ला अमन कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि बीएनपी नयापल्टन में पहले रैली की शुरुआत अपने केंद्रीय कार्यालय से करना चाहती थी, लेकिन ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) से इसकी अनुमति नहीं मिली। बीएनपी ने जेएस चुनावों के दौरान एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार की बहाली सहित अपनी मांगों को लेकर 12 अक्टूबर से अब तक ढाका के बाहर नौ रैलियां आयोजित की है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: देश में बढ़ रहा कोचिंग कल्चर, शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा यह हैं गंभीर मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *