बंगलादेश की राजधानी ढाका में बीएनपी-पुलिस के बीच झड़प, एक की मौत

ढाका (एजेंसी/वार्ता): बंगलादेश की राजधानी ढाका के नया पलटन इलाके में बुधवार को विपक्षी बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। मृतक की पहचान मकबूल अहमद के रुप में हुई है। झड़प के दौरान गंभीर रूप से घायल मकबूल अहमद को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएमसीएच पुलिस चौकी प्रभारी बच्चू मिया ने यूनीवार्ता को बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के बारे में विस्तृत जानकारी का तत्काल पता नहीं चल सका है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, नया पलटन में झड़प के दौरान घायल हुए आठ लोगों को शाम साढ़े चार बजे तक डीएमसीएच ले जाया गया। उनमें से मकबूल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गौरतलब हो कि बीएनपी ने 10 दिसंबर को ढाका में एक रैली का आह्वान किया है। सरकार ने उस सभा के आसपास कई तरह के नियमों के तहत रोक लगा दी है। अगर बीएनपी नयापलटन में अपने पार्टी कार्यालय के सामने रैली करने की इच्छा व्यक्त करती है, तो सरकार इसकी अनुमति नहीं देगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: वाशिंगटन: मानहानि के मामले में फॉक्स अध्यक्ष मर्डोक दर्ज कराएंगे बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *