MCD हारने के बाद बोले बीजेपी के आदेश गुप्ता, कहा-विपक्ष में मजबूत करेंगे जनता की आवाज

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा मजबूत विपक्ष बनकर दिल्ली की जनता की सेवा करेगी और आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी। गुप्ता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के चलते बीजेपी एमसीडी चुनाव में 40 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रही ।

पिछले नगर निकाय चुनाव में भाजपा को 36.08 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इस बार हमारा वोट प्रतिशत बढ़कर 39.09 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा, “ हमारे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के कारण अरविंद केजरीवाल और आप का पर्दाफाश हो गया है, इसलिए जनता ने मनीष सिसोदिया के संविधान में आप को खारिज कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि हवाला मामले में जेल गए सत्येंद्र जैन की विधानसभा सीट पर भी आप का यही हाल रहा। वहीं कई सीटें ऐसी हैं जहां जीत का अंतर बहुत कम है। उन्होंने जोर दिया कि पिछली बार की तुलना में इस बार एकमात्र बदलाव यह है कि कांग्रेस ने आप के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने दिल्ली की जनता और चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता से जुड़े सवालों और समस्याओं को मजबूती से उठाएगी और उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पार्षद नहीं बन सके लेकिन वे अपने क्षेत्र में विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सत्याग्रह पर बैठा कांग्रेस नेता, उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर मड़ दिया यह बड़ा आरोप

Leave a Reply