बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी भाजपा

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ देश भर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

पार्टी ने शुक्रवार को यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। ये विरोध प्रदर्शन देश के सभी प्रदेशों की राजधानी में होंगे। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला जलाएंगे तथा उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया,“सत्ता में बने रहने के स्वार्थ के बीच पाकिस्तान की बदहाल होती आर्थिक स्थिति, पाकिस्तान की अराजकतापूर्ण स्थिति, पाकिस्तान की सेना में मनमुटाव, दुनिया के देशों से खराब होते पाकिस्तान के रिश्ते और आतंकवाद को पाल-परोस कर बड़ा करने की नीति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण तथा गिरा हुआ बयान दिया है। हताश, निराश और दिवालिये पाकिस्तान के बचकाने विदेश मंत्री से आप और क्या उम्मीद की जा सकती है।”

विज्ञप्ति में भाजपा ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की धाक जम रही है, दूसरी ओर हर मोर्चे पर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ रही है। एक ओर भारत की विदेश नीति की सर्वत्र सराहना हो रही है, दूसरी ओर पाकिस्तान को छोटे से छोटा देश आँखे दिखा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध में पाकिस्तान के छात्र तो तिरंगे के सहारे सुरक्षित निकल पाए थे, ये तो सबने देखा है।

भाजपा ने कहा,“पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी के खिलाफ जिस तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। ऐसा बयान देकर श्री भुट्टो ने न केवल सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार दिया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों की हर मर्यादा को भी लांघ दिया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया,“क्या श्री भुट्टो की इतनी हैसियत है कि वह हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करे। श्री भुट्टो की गिरी हुई इस हरकत ने विश्व पटल पर पाकिस्तान की कलंक गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जहरीली शराब कांड: एनएचआरसी ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *