नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारत के प्रमुख पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ब्राण्ड बिसलेरी ने आधिकारिक जलयोजन सहयोगी के तौर पर आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी तीन साल के लिये हुई है जिसकी शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र से होगी।
बिसलेरी की उपाध्यक्ष जयंती चौहान ने साझेदारी पर कहा, “खिलाड़ियों के प्रदर्शन और सहनशीलता के मापदण्ड स्थापित करने में एक खेल के तौर पर क्रिकेट पूरे देश को जोड़ता है। गुजरात टाइटन्स के साथ बिसलेरी का गठबंधन हमारे उपभोक्ताओं की सेहत और तंदुरुस्ती सुनिश्चित करने के हमारे मिशन का हिस्सा है। हम आगे चलकर खेलों और खिलाड़ियों के साथ और भी गठबंधन करना जारी रखेंगे ताकि हमारे ब्राण्ड का युवाओं के साथ जुड़ाव बने।”
गुजरात टाइटन्स के सीओओ अरविंदर सिंह ने कहा, “अगले तीन सीजनों के लिए बिसलेरी को अपना हाइड्रेशन पार्टनर घोषित करके हमें बहुत खुशी हो रही है। हम दोनों ही अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में शानदार काम करने की कोशिश करते हैं और हमें अपने बीच एक लंबे एवं एक-दूसरे के लिये फायदेमंद रिश्ते की उम्मीद है।” गुजरात आईपीएल 2022 की चैंपियन है। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: गोवा करेगा भारत के पहले ‘विश्व टेबल टेनिस’ आयोजन की मेजबानी