बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी देवी का वेलकम किया था. तब से ये जोड़ा अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को अपनी लिटिल मिस सनशाइन की झलक देता रहा है. हालांकि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बेटी का चेहरा छुपाए हुए रखा था और फैंस देवी का फेस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे.
बिपाशा ने 5 अप्रैल बुधवार की रात को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी नन्ही सी बेटी देवी का चेहरे रिवील कर दिया है. इस तस्वीर के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, “हैलो वर्ल्ड … मैं देवी हूं.” बिपाशा बसु द्वारा शेयर की गई प्यारी तस्वीरों में देवी बसु सिंह ग्रोवर बेबी पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट लग रही हैं जिस पर लिखा है ‘डैडीज प्रिंसेस.’ बिपाशा ने अपनी लाडली का मैचिंग हेयरबैंड से लुक कंपलीट किया है.
वहीं बिपाशा-करण की बेटी का चेहरा देखने के बाद सेलेब्स और फैंस भी जमकर उन पर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “ ये तो बहुत प्यारी परी है.” वहीं राजीव दतिया ने लिखा, “ सो क्यूट.” एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा, “ सबसे प्यारी छोटी मंचकिन, देवी को प्यार और आशीर्वाद.”
2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को प्यार हो गया था. इस कपल ने 30 अप्रैल 2016 को मुंबई में शादी की थी. शादी के छह साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने थे. बिपाशा ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सभी अपडेट शेयर किए थे.
यह भी पढे –
पॉपुलर टीवी शो ‘Anupamaa’ में अनुज को होगी ये गंभीर बीमारी, अनुपमा बनेगी हीरोइन