गुरूग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क और झील, सीएम खट्टर ने की घोषणा

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): हरियाणा के गुरूग्राम जिले के तीन गांवों दमदमा, खेड़ला और अभयपुर में लगभग 420 एकड़ में जैव विविधता पार्क और लगभग 80 एकड़ में दमदमा झील का पुनः निर्माण किया जाएगा। लगभग 500 एकड़ की इस वृह्द परियोजना की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की। यह परियोजना गुरूजल, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट तथा ई वाई फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जाएगी।

इसके लिए श्री मनोहर लाल तथा श्री सिंह की उपस्थिति में उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जो गुरूजल के चेयरमैन हैं और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव भी हैं, ने ई वाई फाउंडेशन के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। ई वाई फाउंडेशन की तरफ से संस्था के अध्यक्ष बाला चंद्र राजा रमन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद दोनों पक्षों ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

इस मौके पर गांव दमदमा में आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता पार्क व दमदमा झील के पुर्न निर्माण की परियोजना के अलावा गुरूजल की पानी संरक्षण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । गांव दमदमा, गांव अभयपुर तथा खेड़ला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री को पगड़ी पहनाकर तथा पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: हिमाचल में प्रचंड जीत से गदगद हुई कांग्रेस, राहुल-खड़गे और प्रियंका ने जनता का किया आभार

Leave a Reply