बिहार के विकास के लिए भाजपा की सरकार जरूरी : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को धोखा देने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य के विकास के लिए यहां विशुद्ध रूप से भाजपा की सरकार बनना जरूरी है।

श्री नड्डा ने मंगलवार को पारू में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा, “मुझे यह समझ में नहीं आता कि सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन चला रहा है। बिहार की व्यवस्था प्रशासनिक दृष्टि से खत्म हो गई है । केंद्र की मदद के बावजूद बिहार आगे नहीं बढ़ रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। हत्या, अपहरण, रंगदारी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में ऊपर से चाहे जितनी भी मदद दी जाए लेकिन यदि नीचे जंगलराज है तो उसका क्या लाभ मिलेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “हमलोग (भाजपा नेता) यहां सत्ता भोगने या कुर्सी पर बैठने नहीं आए थे। हम बिहार की जनता की सेवा करने और बिहार की तस्वीर तथा तकदीर बदलने आए थे। बिहार को विकास की ओर ले जाने आए थे।” उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब उसने बुरी हालत में पड़े पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) इस लायक बनाया कि कोरोना के समय यहीं सबसे ज्यादा लड़ाई लड़ी गई।”

श्री नड्डा ने बिहार की विकास योजनाओं में भाजपा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को भरपूर मदद की । आज पीएमसीएच 5000 करोड़ रुपए की लागत से सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनने जा रहा है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब वह केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि चार बार दरभंगा एम्स के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। बड़ी मुश्किल से राज्य सरकार ने 50 एकड़ जमीन दे दी है लेकिन इसके लिए 200 एकड़ जमीन की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा, “मैं हिमाचल से आता हूं। वहां मैंने एम्स का निर्माण कराया है। कोरोना के बावजूद वहां पांच साल में एम्स बनकर तैयार हो गया लेकिन बिहार में चीजें खिसकती नहीं है, फिर भी केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए बिहार सरकार को 1200 करोड़ रुपए दे दिए हैं।”

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में आज हजारों करोड़ रुपए के पुल और सड़क बन रही हैं। गंगा नदी पर ही पांच पुल का निर्माण हो रहा है । यह सब बिहार की तस्वीर और तकदीर को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा बिहार में सरकार से बाहर हुई है तब से विकास की सारी चीजें जहां थी वही रुकी पड़ी हैं ।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *