बीगौस ने दिल्ली में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर डी15 आई और डी 15 प्रो

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी बीगौस ने आज डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर दिल्ली में अपना तीसरा ईवी स्कूटर बीजी डी15आई और डी 15 प्रो लाँच करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,14,999 रुपये है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस मौके पर 100 से ज्यादा ग्राहकों ने बीगौस द्वारा निर्मित इस स्वदेशी स्कूटर की टेस्ट राइड किया। इस दौरान आरआर ग्लोबल के डायरेक्टर सुमित काबरा भी उपस्थित रहे। आरआर ग्लोबल के डायरेक्टर और बीगौस के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक हेमंत काबरा ने कहा, “ दिल्ली में अपने डी15 मॉडल को प्रदर्शित करते हुए उत्साहित हैं।

ग्राहक हमारे पिछले मॉडलों से परिचित हैं और 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर बीजी डी15 बीगौस के पिछले मॉडलों से भी एक कदम आगे है। दिल्ली एक प्रगतिशील बाजार है और हमें भरोसा है कि बीजी डी15 यहां के स्मार्ट और ट्रेंडी लोगों को जरूर लुभाएगा। हम देशभर में ईवी को अपनाने की तैयारी कर रहे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मॉडल्स को विस्तार देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।”

सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए तैयार बीजी डी15 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 20 सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। बीगौस ने ऐसा स्कूटर तैयार किया है, जो न सिर्फ अपनी आधुनिक डिजाइन से ग्राहकों को लुभाएगा, बल्कि स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर जैसे उपयोगी फीचर्स भी लोगों को भाएंगे। इन्हें पुणे के चाकन प्लांट में डिजाइन एवं डेवलप किया गया है।

बीजी डी15 में पूरी तरह वाटरप्रूफ, आईपी 67 रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक मोटर एवं बैटरी दिए गए हैं, जिससे उसे गर्मी और धूल से बचाने में मदद मिलती है। नवीनतम इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी फीचर की मदद से यूजर स्मार्टफोन के माध्यम से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट हो सकते हैं। बीजी डी15 में रीमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, कॉल एवं नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर हैं। मोबाइल एप के जरिये स्कूटर से कनेक्ट रहा जा सकता है।

इस नए प्रोडक्ट के साथ बीगौस हायर रेंज, डिजाइन, सेफ्टी, सिक्योरिटी के मामले में बड़े बाजार में कदम रखेगी। बीजी डी15 में 3.2 किलोवाट की लिथियम आयपन बैटरी लगाई गई है और स्पोर्ट्स मोड में मात्र सात सेकेंड में इसकी गति 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बीजी डी15 में इको और स्पोर्ट के दो राइड मोड हैं। बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है। डी15 की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 115 किलोमीटर है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: एक सौ 65 देशों के पर्यटकों मिल रहा है ई वीजा

Leave a Reply