‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दू रोजिक ने बाथटब में कपड़े धोते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक क्यूट वीडियो शेयर किया है

‘बिग बॉस 16’ में अपनी क्यूटनेस से पूरे देश का दिल जीतने वाले अब्दू रोजिक भले ही अब शो का हिस्सा न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं. ‘बिग बॉस 16’ से बाहर निकलने के बाद अब्दू लाइमलाइट में छाए हुए हैं. अब्दू दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है. अब भारत में भी उनके खूब चाहने वाले हैं. इस बात मे कोई शक नहीं है कि अब्दू रोजिक को बहुत प्यार दिया जाता है, लेकिन एक लेटेस्ट वीडियो की वजह से अब्दू बुरी तरह ट्रोल किए जा रहे हैं.

दरअसल, 19 साल के अब्दू रोजिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह बाथटब में बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अब्दू अपना गाना ‘प्यार’ भी गा रहे हैं. यूं तो अब्दू रोजिक अपने हर वीडियो से प्यार बटोरते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दू रोजिक बाथटब में टैप खुला छोड़ दिया है, जिसकी वजह से पानी काफी बर्बाद हो रहा है.

‘बिग बॉस 16’ के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. वह तजाकिस्तानी सिंगर होने के साथ-साथ एक फेमस सोशल मीडिया स्टार भी हैं. दुबई में भी उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली है.

अब्दू रोजिक के वर्क फ्रंट्स की बात करें तो चर्चा है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी. खबरें हैं कि उन्हें ‘बिग ब्रदर्स यूके’ के नए सीजन के लिए भी ऑफर मिला है और उन्होंने ये ऑफर एक्सेप्ट भी कर लिया है.

यह भी पढे –

सांसों की घरघराहट स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकती है,इन तरीकों से पाएं तुरंत राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *