मजेदार जोक्स: लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें

पिता ने गोलू से कहा – लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा –
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी…
सास (फ्रिज खोलती है )- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है ?
बहू – मम्मी जी बुक में लिखा है कि सब चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रखें…
सास बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- पता है बच्चों एक बार रजनीकांत हेलीकॉप्टर द्वारा स्विट्जरलैण्ड से होकर गुजर रहे थे,
लेकिन उनका पर्स गिर गया…
गोलू- फिर क्या हुआ टीचर??
टीचर- वह स्थान आज स्विस बैंक के नाम से जाना जाता है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू- पप्पू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
बंता- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
गोलू- अरे ऐसा, क्यों किया?
बंता- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
गोलू- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
बंता- दोस्त जो किसी और का नहीं हुई वो मेरा क्या होगी
गोलू की बात सुनकर बंता ने अपना सिर पीट लिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बांट लुंगी।
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गोलू किसी बीयर बार में गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *