मई में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है! 9 मई को तीन बड़ी फिल्में आमने-सामने होंगी – बॉबी देओल की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’, राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ और अब फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है।
फवाद खान का धमाकेदार कमबैक!
फवाद खान 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में फवाद गाड़ी चलाते हुए ‘कुछ न कहो’ गाना गुनगुना रहे हैं, और उनके साथ वाणी कपूर भी हैं, जो उनकी आवाज पर मुस्कुरा रही हैं। इस लव स्टोरी में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
तीनों फिल्मों का टकराव तय!
पहले राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ फिल्म ‘जाट’ से टकराने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने ट्रेलर के बाद इसे 9 मई के लिए रीशेड्यूल कर दिया। अब फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ भी इसी तारीख को आ रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।
किसे होगा फायदा, किसे होगा नुकसान?
तीनों फिल्मों की टक्कर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। लेकिन फवाद खान के फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, जिससे उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या किसी फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी, या फिर तीनों फिल्मों में से कोई एक बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी!
फवाद खान की आखिरी फिल्म कब आई थी?
फवाद खान आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘खूबसूरत’ (2014) और ‘कपूर एंड सन्स’ (2016) में भी काम किया था। 9 साल बाद उनकी वापसी इंडियन फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है!
यह भी पढ़ें:
पीरियड्स के दौरान तेज दर्द को न करें नजरअंदाज, ये हो सकता है गंभीर संकेत