बाइडेन ने समलैंगिक विवाह वाले अधिनियम पर किया हस्ताक्षर

वाशिंगटन (एजेंसी/वार्ता): अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने समलैंगिक विवाह के लिए संघीय सुरक्षा को संहिताबद्ध करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं।यह कदम अमेरिकी कांग्रेस के माध्यम से विवाह अधिनियम के सम्मान के कुछ दिनों बाद आया है।

यह कानून अन्य बातों के अलावा 1996 के विवाह अधिनियम की रक्षा को पलट देता है। साथ ही इस कानून के अनुसार राज्यों को अन्य राज्यों में किए गए किसी भी वैध विवाह को मान्यता देने की आवश्यकता होती है! उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के ने अपने एक रूढ़िवादी फैसले में संकेत दिया था कि विवाह समानता और गर्भनिरोधक के मुद्दे पर पर फैसलों पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: अमेरिकी सेना ने की द.कोरिया में अंतरिक्ष बल इकाई की शुरुआत

Leave a Reply