मजेदार जोक्स: भोलू की नयी नयी शादी हुई

भोलू की नयी नयी शादी हुई,
पहली बार ससुराल गया,
साली से बोला- आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली- एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए,
तो तुम क्या करोगे…?
भोलू – एक-दो घंटे देखेंगे, अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो…?
भोलू- 72 फीसदी मेरी जान….
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो…?
भोलू- पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
भोलू मेडिकल डॉक्टर के पास गया
भोलू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
भोलू- उससे क्या होगा?
डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
भोलू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।
भोलू की हालत उस वक्त से खराब है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बांट लुंगी।
भोलू- पर मैं दुखी कहां हूं?
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रवि परेशान सा डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *