मजेदार जोक्स: भोलू ने बताई कॉलेज आने की

भोलू ने बताई कॉलेज आने की गजब की वजह
टीचर- टीटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
भोलू- सर जी, विद्या के लिए।
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
भोलू- सर, आज विद्या नहीं आई ना इसलिए।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
भोलू- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भोलू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर मै मर गया तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *