बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी भोजपुरी ‘विवाह 3’, अयोध्या में हो रही हैं शूटिंग

मुंबई (एजेंसी/वार्ता): भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘विवाह 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। प्रदीप पांडे चिंटू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विवाह 3 की शूटिंग अयोध्या में कर रहे हैं।

इस फिल्म में चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल दावा कर चुके हैं कि ‘विवाह 3’पहले के दोनों पार्ट से अलग और नई कहानी को लेकर बनाई जा रही है। विवाह 3 का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं।

प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा, मैं विवाह 3 जैसी बेहतरीन फिल्म कर रहा हूं और उसके सेट पर मेरा जन्मदिन यादगार बनाया गया। इसके लिए मैं अपने को स्टार फिल्म के निर्माता निर्देशक और पूरी कास्ट एंड क्रू का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा जन्मदिन बेहद खास बना दिया।

‘विवाह 3’ मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है, क्योंकि इस सीरीज की पहली दो फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और अब उनकी उम्मीद इस तीसरे भाग से यकीनन और ज्यादा होंगी। इसलिए हमारी फिल्म की पूरी टीम काफी मेहनत कर रही हैं जिससे जब हमारी फिल्म सिनेमाघरों में आए, तब सभी इसे खूब एंजॉय करें। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि ‘विवाह 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी।”

गौरतलब है कि फिल्म विवाह 3 का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, मनोज द्विवेदी, विद्या सिंह, निशा सिंह, सृष्टि पाठक, रोहित सिंह, मटरू, राम सुजान सिंह और संजुक्ता राय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि संजय पांडे अतिथि भूमिका में फिल्म में नजर आएंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: पठान से दीपिका पादुकोण का नया लुक रिलीज, जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *