अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ कोरोना काल के उस मंजर को बयां करता है, जिसमें लोग सिर्फ बीमारी से नहीं बल्कि रोजी रोटी के खोने के दर्द से भी गुजर रहे थे. लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर बनी ‘भीड़’ से लोग काफी उम्मीद लगा रहे थे. लग रहा था कि ये फिल्म वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओपनिंग डे तो खराब रहा ही, दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं हुई.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘भीड़’ का ओपनिंग डे बहुत निराशाजनक रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 29 लाख रुपये की कमाई की थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर शायद फिल्म कमाल दिखा पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ अच्छा नहीं रहा.
फिल्म की कास्टिंग बढ़िया की गई थी. लीड रोल में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, दीया मिर्जा, संजय मिश्रा, कृतिका कामरा लीड रोल्स में हैं.
‘भीड़’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2020 में कोरोना महामारी ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हर दिन सैकड़ों लोग अपनों को खो रहे थे. भारत में भी इस महामारी ने सभी को हिलाकर रख दिया था. केसेस इतने बढ़े कि लोगों को अपने-अपने घरों में कैद कर दिया गया था. लॉकडाउन हुआ तो मजदूरों को दिक्कतें हुईं, रोजी रोटी छिन गई.
यह भी पढे –
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, सर्दियों में भी खा सकते हैं दही,जानिए