Bharti Singh ने कर दिया ऐलान कॉमेडी क्वीन दोबारा बनना चाहती हैं मां

कॉमेडियन भारती सिंह मस्तमौला हैं. वह वही बोलती हैं जो उनके दिल में होता है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने खुद से जुड़ी एक बड़ी बात कही, जिसे अक्सर सेलेब्स जल्दी रिवील नहीं करते. असल में भारती सिंह करीना कपूर के शो व्हाट वुमेन्स वॉन्ट के एक प्रोमो में नजर आई हैं. इस वीडियो में भारती सिंह करीना कपूर से खुलकर बात करती दिख रही हैं. भारती को इस शो के प्रोमो में कहते सुना गया ‘मैं फिर मां बनना चाहती हूं, मुझे मजा आ रहा है.’

इस बीच करीना और भारती के बीच खूब सारी मजेदार बातें हुईं. वीडियो में भारती करीना से कहती हैं- ‘मैं आज आपके शो में आई हूं, सुबह से मैं अपनी स्किन देखे जाऊं, देखे जाऊं. क्योंकि आपका फोटो मैंने पहले ही सोशल मीडिया पर देख लिया था.’ इस दौरान भारती ने ये भी बताया कि अगर कोई उनसे पूछे कि 15 दिन पति से अलग रहना पसंद करेंगी या फूड से. तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी पति से.

भारती सिंह ने इस दौरान करीना को खूब हंसाया. वीडियो में एक जगह भारती कहती हैं कि जब भी वह करीना को एक्सरसाइज के बाद स्वेटी देखती हैं तो उनका मन करता है कि वह भी ऐसे ही करें. फोटोशूट भी कराएं. भारती की इस बात पर करीना ठहाका मार कर हंस पड़ती हैं. बता दें, भारती सिंह दुनिया को अपने हंसाने के हुनर के लिए लिए जानी जाती हैं. भारती ने काफी स्ट्रगल करने के बाद इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है.

यह भी पढे –

फल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता हैं लेकिन इसके कुछ नुकशान भी है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *