भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव बुधवार को यहां अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति ’(बीआरएस) के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। श्री राव के कार्यालय की ओर से यहां मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बीआरएस पार्टी का कार्यालय यहां 5, सरदार पटेल मार्ग पर स्थापित किया जा रहा है। कार्यालय के सूत्रों ने कहा, ‘ मुख्यमंत्री श्री राव दोपहर 12 बजे हवन-पूजन करने के बाद कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।”

श्री राव ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरस) के बैनर तले पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का आंदोलन किया था और इसमें उनको 2014 में सफलता मिली। टीआरएस ने अपना नाम बदल कर बीआरएस कर लिया है। भारत के निर्वाचन आयोग ने उन्हें आठ दिसंबर 2022 को इस नाम का आवंटन किया।

श्री राव अपने दल को राष्ट्रीय स्तार पर फैलाने की रणनीति पर काम कर रहे है। बीआरएस के राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी के लोक सभा और राज्य सभा सदस्यों तथा तेलंगाना विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के बड़ी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की नजरबंदी जनवरी के दूसरे सप्ताह तक बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *