भारत जोड़ो यात्रा ने अलवर में किया प्रवेश

अलवर (एजेंसी/वार्ता): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अलवर जिले में प्रवेश कर गई जहां उसका भव्य स्वागत किया गया ।

यात्रा का अलवर जिले में सुरेर की ढाणी में प्रवेश हुआ जहां श्री राहुल गांधी एवं उनके साथ चल रहे भारत यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा दौसा जिले के कोलाना कोर्ट के पास बांदीकुई से करीब 13 किलोमीटर का सफर तय कर सुरेर की ढाणी पहुंची जहां यात्रा का दोपहर का विश्राम है और यात्रा से जुड़े लोग दोपहर का भोजन लेंगे। इसके बाद श्री राहुल गांधी मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे।

मालाखेड़ा में श्री राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई प्रांतों के पूर्व मुख्यमंत्री भाग लेंगे। राहुल गांधी की सभा का मंच तैयार हो गया है और जहां सभा होनी है उस कैंपस को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है ।

सोनपुर के पास हेलीपैड बनाया गया है यहां से बाहर से आने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे । सभा स्थल पर प्रवेश के लिए करीब 50 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं इन प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है इसके गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

भारत यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ ,जयपुर रेंज के आईजी उमेश चंद्र ,पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह सहित करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारी अलवर में लगाए गए हैं ।

सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक ना हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है । करीब तीन हजार पुलिसकर्मी भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है। सभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए मालाखेड़ा में करीब दो दर्जन स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है और पार्किंग पर ही अपना वाहन खड़ा करने के बाद ही सभा स्थल पर जा सकेंगे । उधर आज सिकंदरा से लेकर अलवर तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: ‘विधानमंडल पद्धति एवं प्रक्रिया’ पुस्तक का विमोचन आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *