मजेदार जोक्स: बंगाली बाबा की खूबसूरत सेक्रेटरी का

बंगाली बाबा की खूबसूरत सेक्रेटरी का हाथ पकड़कर राघव बोला…

राघव- आपका प्लान क्या है…?

सेक्रेटरी-शादी से लेकर विदाई…

राघव-बस… बस… मतलब पटी-पटाई हो…

राघव के गाल पर थप्पड़ मारकर सेक्रेटरी बोली-बाबा की सर्विस है…इडियट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?

राघव: पैसा।

टीचर: गलत, मैं अक्ल चुनती!

राघव: आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.

दे थप्पड़… दे थप्पड़..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पहला कैदी: तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?

दूसरा कैदी: बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो तब तक पुलिस ने पकड़ लिया…!

पहला कैदी: वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

दूसरा कैदी: वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: राघव एक स्टोरी सुनाओ जिससे सीख मिले..

राघव: मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था…!

मॉरल: जैसी करनी वैसी भरनी…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: 1 घंटे की इतनी फीस तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *