नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): भारत में बैटरी चालित दुपहिया और तिपहिया बाजार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी बीलाइव ने राजस्थान के जोधपुर में अपना पहला और कुल 17वां मल्टी-ब्रांड एक्सपीरियंस स्टोर खोला है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा,‘‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में वैश्विक झुकाव, पेट्रोलियम की बढ़ती ईंधन लागत और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रति सामाजिक जागरूकता- इन सभी बातों ने हमें इस तरह के स्टोर खोलने को प्रेरित किया है।’’ यह कंपनी का 17वां ईवी एक्सपीरियंस स्टोर है।
कंपनी बीलाइव ईवी स्टोर में विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर, साइकिल, मोटरसाइकिल और डिलीवरी वाहन प्रस्तुत करने के साथ साथ विशेषज्ञ सहायता प्रस्तुत करती है। बीलाइव के सीईओ और सह-संस्थापक समर्थ खोलकर ने कहा,“हम राजस्थान के जोधपुर में अपना पहला स्टोर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक स्वच्छ, हरित व किफायती गतिशीलता विकल्प की ओर बढ़ने में मदद करना है।’’
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: विश्वकप फाइनल से पहले फ्रांस की टीम में ‘फ्लू’ फैला