मजेदार जोक्स: भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे

भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो

अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आज एक लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला

I Am Happy मैं बुआ बन गई।

मैंने भी कमेण्ट कर दिया: औंर मैं फूफा।

अब इसमें ब्लॉक मारने की क्या जरूरत थी भाई???

पत्नी :- आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?

तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,

तुम्हारे मां-बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले !

पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले

बाकी सब अपने आप संभल जाएगा !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नेपाली लड़की लिपस्टिक लगा के ये shaam singh का मोबाइल कहाँ से मिलेगा?

दुकानदार: पता नहीं मैडम

लड़की : अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था

दुकानदार : मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं

लड़की : हां वही😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *