भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर अभियान: 18 लोगों को रेस्क्यू कर पुनर्वास गृह भेजा

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में संचालित भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत अब तक 18 लोगों को रेस्क्यू कर शहर के चित्रकूट नगर स्थित पुनर्वास गृह में पुनर्वासित किया गया है जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में फतहसागर की पाल, विभिन्न प्रमुख चौराहों एवं पर्यटन स्थलों पर टीम बनाकर समझाइश एवं रेस्क्यू कार्य किया गया।

इस अभियान में जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उसमें तीन लोग अन्य राज्य से एवं अन्य 15 उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों से संबंधित है अभियान संयोजक एवं राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि कुछ स्थानों पर बच्चों से बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति करवाए जाने की सूचना मिलने पर वहां जांच की जा रही है।

यदि ऐसे कोई बच्चे मिले तो उन्हे रेस्क्यू करने के साथ दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्यवाही भी होगी। बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य जिग्नेश दवे ने बताया कि बेसहारा एवं निराश्रित बच्चो की सूचना आमजन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कर सकते हैं।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए वृद्ध, महिलाएं कतार में दिखाई दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *